- पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के किनारे स्थित गांव कई वर्षों से नदी के द्वारा कटाई की परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस कटाई में नदी गांव की सीमा में प्रवेश कर जाती है और अपने साथ घर और खेतों को बहा ले जाती है।
- कई स्थानीय विशेषज्ञ नदी की बढ़ती कटाई के लिए फरक्का बैराज के निर्माण को जिम्मेदार मानते हैं। उनका मानना है कि नदी की राह में यह बैराज बाधा बन गया और पानी आसपास के गांव तक पहुंचने लगा।
- इस कटाव से बचने के लिए विशेषज्ञ स्थायी रणनीति बनाने पर बल देते हैं। आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन की वजह से बाढ़ और कटाव की समस्या बढ़ेगी। ऐसे में ठोस रणनीति का होना जरूरी हो जाता है।
मुर्शिदाबाद जिले के धनघरा गांव के लोग पिछले साल आधी रात आए सैलाब को चाहकर भी भूल नहीं पा रहे हैं। गांव वालों पर गंगा का रौद्र रूप कहर बनकर बरपा और देखते-देखते ही कई घर नदी में समा गए। इसकी शुरुआत इलाके के सीमा सुरक्षा बल के कैंप से हुई, कहते हैं तोराब अली जिनकी उम्र 75-वर्ष के करीब है। कैंप के बहने के बाद गांव के लोग सकते में थे। अगले कुछ दिन में नदी का बहाव तेज हुआ और इनके गांव के 395 घर उसमें समा गए।
“पिछले कई वर्षों में ऐसा तबाही हमने कभी नहीं देखी थी। कई साल पहले मेरे बचपन के दिनों में हीरानंदपुर गांव पूरा डूब गया था। यह बात 61 साल पुरानी होगी। कुछ इसी तरह पिछले वर्ष जो नुकसान हुआ, अचानक हुआ। ग्रामीणों को सामान बचाने का भी समय नहीं मिला,” तोराब अली कहते हैं।
धनघरा के अलावा नातुन शिबपुर गांव में भी पिछले साल कुछ ऐसी ही तबाही देखने को मिली। आधी रात को आम और लीची के बगान सहित सैकड़ों खेत नदी में मिल गए।
“रोजाना नदी दो से पांच घरों को अपने अंदर समाहित कर रही थी। हम लोगों ने स्कूल में शरण लिया था,” 64 वर्षीय बुजुर्ग मधु मंडल का कहना है।
ये ग्रामीण जिस आपदा के बारे में बात कर रहे हैं उसके मूल में हैं नदी की कटाई। बाढ़ में आमतौर पर पानी गांव में घुसता है। पर कटाई के दौरान नदी अपने साल सब कुछ बहा ले जाती है और देखते-देखते रिहायशी इलाके नदी के प्रवाह का हिस्सा बन जाते हैं। पश्चिम बंगाल में नदी का कटाव हर साल की कहानी बनती जा रही है।
वर्ष 2020-21 में आए बाढ़ का असर मुर्शिदाबाद के समसेरगंज ब्लॉक के 65,000 घरों पर हुआ। कहीं पानी भर आया तो कोई घर नदी में ही समा गया।
गंगा कटाव रोधी कार्य के कार्यकारी अभियंता प्रदीप चक्रवर्ती ने बताया कि पिछला कटाव धरघरा, धुसारीपुरा और नतुन शिबपुर में हुआ। यहां गंगा से सटा 2.7 किलोमीटर इलाका 50 दिन के भीतर गंगा का हिस्सा बन गया।
इससे पहले इस इलाके में कब और कितना कटाव हुआ था इसका कोई आंकड़ा विभाग के पास नहीं है, कहते हैं श्यामल कुमार मंडल, जांगीपुर सिंचाई विभाग के उपकेंद्र अधिकारी। उन्होंने बताया कि पिछले 60 वर्ष में यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
स्थानीय लोग और विशेषज्ञ इस आपदा का जिम्मेदार गंगा के प्राकृतिक बहाव में अवरोध को मानते हैं। उनका मानना है कि यह अवरोध फरक्का बैराज के निर्माण की वजह से आया है।