Site icon Mongabay हिन्दी

जलवायु परिवर्तन के सबसे स्पष्ट संकेत हीटवेव से कैसे बचें?

आईपीसीसी की छठी आकलन रिपोर्ट कहती है कि दक्षिण एशिया और विशेष रूप से भारत में गर्म दिन और रातों की संख्या बढ़ रही है। तस्वीर- पिक्साबे

आईपीसीसी की छठी आकलन रिपोर्ट कहती है कि दक्षिण एशिया और विशेष रूप से भारत में गर्म दिन और रातों की संख्या बढ़ रही है। तस्वीर- पिक्साबे

  • पिछले 122 साल के इतिहास में इस साल मार्च के महीने में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया।
  • आईपीसीसी की ताज़ा रिपोर्ट में दक्षिण एशिया और विशेषरूप से भारत में हीटवेव के बढ़ते ख़तरे की चेतावनी है।
  • हीटवेव की सबसे अधिक मार गरीब और दिहाड़ी मज़दूरों पर पड़ती है।
  • भारत में स्वास्थ्य विभाग के पास हीटवेव से लड़ने के लिये एक संगठित योजनाक्रम का अभाव है।

यह एक संयोग ही है कि जब जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ पैनल (आईपीसीसी) ने अपनी छठी आकलन रिपोर्ट का तीसरा और अंतिम हिस्सा जारी किया तभी भारत के कई हिस्सों में असामान्य तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। इस साल का मार्च पिछले सवा सौ साल के इतिहास में सबसे गर्म रहा। राजधानी में दिल्ली में पिछले सोमवार को करीब 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक है। इस कारण चल रही हीटवेव यानी लू से समाज के सबसे कमज़ोर और गरीब लोगों के स्वास्थ्य और रोज़गार पर सबसे अधिक असर पड़ रहा है। 

हीटवेव की मार और प्रभावित राज्य 

देश के कई हिस्से अभी हीटवेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ी, मैदानी और तटीय इलाकों में हीटवेव के लिये अलग-अलग परिभाषा तय किया है। मैदानी इलाकों में हालात को हीटवेव की श्रेणी में तब रखा जाता है जब तापमान कम से कम 40 डिग्री हो। पहाड़ी इलाकों में यह सीमा 30 डिग्री है। इसके साथ सामान्य से 4.5 डिग्री या अधिक तापमान वृद्धि होने पर भी उसे हीटवेव कहा जाता है लेकिन अगर यह तापमान वृद्धि 6.4 डिग्री से अधिक हो जाये तो उसे अत्यधिक हीटवेव (यानी सीवियर हीटवेव) की श्रेणी में रखा जाता है। 

हीटवेव घोषित करने का एक अन्य तरीका यह है कि जब किसी स्थान का वास्तविक अधिकतम तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक हो और अत्यधिक हीटवेव के लिये यह सीमा 47 डिग्री रखी गई है।  

तटीय इलाकों में तापमान से अधिक नमी परेशानी का कारण बनती है। यहां सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक तापमान होने और अधिकतम तापमान 37 डिग्री या उससे अधिक होने पर हीटवेव मानी जाती है।  मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत 15 से अधिक राज्यों में हीटवेव का प्रभाव रहता है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भी कभी-कभी हीटवेव महसूस की जाती है।  

क्यों चुप है स्वास्थ्य विभाग? 

अहमदाबाद स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक दिलीप मावलंकर के मुताबिक मौसम विभाग आंकड़ों के आधार पर जानकारी दे रहा है लेकिन जिस बात पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है वह ये कि स्वास्थ्य विभाग चुप है। 

मावलंकर कहते हैं, “हीटवेव के कारण हो रही मौतों का कोई क्रमवार और स्पष्ट आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि इसे (लू के असर को) आंकने के लिये कोई सिस्टम भारत में नहीं है। हीटवेव का मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाला प्रभाव बस एक गेस वर्क (अनुमान के आधार पर) ही है।” 

सतना के मझगवां तहसील में सूखा हर साल की समस्या है। यहां के कई तालाब सूखकर मैदान में तब्दील हो जाते हैं। फोटो- मनीष चन्द्र मिश्र/मोंगाबे हिन्दी
सतना के मझगवां तहसील में सूखा हर साल की समस्या है। यहां के कई तालाब सूखकर मैदान में तब्दील हो जाते हैं। फोटो- मनीष चन्द्र मिश्र/मोंगाबे

विशेषज्ञ कहते हैं कि जहां बाढ़, चक्रवात और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सरकार और समाज में एक समझ और तैयारी दिखती है वहीं हीटवेव के असर को गंभीरता से नहीं लिया जाता और उसका प्रभाव अनदेखा रह जाता है। मावलंकर के मुताबिक इस असर को बारीकी से आंकने के लिये सांख्यिकीविद् की मदद ली जानी चाहिये लेकिन भारत में इसका अभाव है।  

वह कहते हैं, “डॉक्टर का काम मरीज़ का इलाज करना है। लेकिन कोई सांख्यिकीविद् (आंकड़ा विशेषज्ञ) ही यह अलर्ट कर सकता है कि किसी शहर में अचानक मौतों की संख्या क्यों और किस वजह से बढ़ रही हैं।”  

अहमदाबाद ने 12 साल पहले दिखाया था रोडमैप 

मावलंकर बिल्स ऑफ मॉर्टेलिटी ऑफ लंदन का हवाला देते हुये कहते हैं कि जो तरीका ब्रिटेन और दूसरे यूरोपीय देशों में कई सौ साल पहले स्थापित कर लिया था वैसा भारत में अभी तक नहीं है। सोलहवीं शताब्दी में शुरू किये गये इस तरीके में हर हफ्ते होने वाली मौतों की संख्या और कारणों का हिसाब रखा जाता है। 

अहमदाबाद में 21 मई 2010 को अचानक हीटवेव के कारण एक दिन में मरने वालों की संख्या (जो अमूमन 100 के आसपास रहती थी) बढ़कर 310 हो गई। उस साल मई के महीने में 55 लाख कुल आबादी वाले अहमदाबाद में कुल 4,462 लोग मरे जबकि एक साल पहले मई के महीने में यहां केवल 3,118 लोगों की मौत हुई थी। 

मौसम और स्वास्थ्य विज्ञानियों ने उसके बाद एक शोध प्रकाशित किया जिसमें यह आंकड़े दिये गये हैं। मावलंकर कहते हैं दक्षिण एशिया से इस तरह का पहला रिसर्च पेपर था। उसके बाद अहमदाबाद में हीट वेव से बचने के लिये एक हीट एक्शन प्लान लागू किया गया जिससे वहां मरने वालों की संख्या में 25-30% कमी दर्ज की गई। 

जलवायु परिवर्तन के सबसे स्पष्ट संकेत हीटवेव से कैसे बचें?

जलवायु परिवर्तन का असर 

आईपीसीसी की छठी आकलन रिपोर्ट कहती है कि दक्षिण एशिया और विशेष रूप से भारत में गर्म दिन और रातों की संख्या बढ़ रही है। आईआईटी गांधीनगर में कार्यरत जल और क्लाइमेट एक्सपर्ट विमल मिश्रा कहते हैं कि अगर आप भारत में जलवायु परिवर्तन के संकेतों को देखना चाहते हैं तो हीटवेव काफी महत्वपूर्ण है। उनके मुताबिक हीटवेव जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या और तीव्रता बढ़ेगी। 

आईपीसीसी रिपोर्ट के लेखकों में से एक चांदनी सिंह, जो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन सेटलमेंट से भी जुड़ी हैं, के मुताबिक रात के वक्त बढ़ता तापमान महत्वपूर्ण है क्योंकि इंसान दिन में गर्मी झेलने के बाद रात को उसके कुप्रभाव से उबरता है। वैज्ञानिक गणनायें और अनुमान बताते हैं कि बढ़ते तापमान और नमी का मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और जिन लोगों को पहले से बीमारियां हैं उनकी जान जाने का अधिक ख़तरा होगा। विशेषरूप से नवजात और बुज़ुर्ग लोगों को। 


और पढ़ेंः जलवायु परिवर्तन का असर जैवविविधता से लेकर समाज तक, नई आईपीसीसी रिपोर्ट में आया सामने


चांदनी सिंह कहती हैं, “यह समझना महत्वपूर्ण है कि किसी एक शहर में हीटवेव का असर समान रूप से नहीं दिखता है। जिन लोगों के पास कूलिंग के साधन नहीं हैं या जिन जिन्हें काम के लिये बाहर जाना है – जैसे निर्माण क्षेत्र में लगे मज़दूर, गली-मोहल्लों में घूमने वाले वेंडर – उन्हें ख़तरा अधिक है।”

रिसर्च में पाया गया है कि हीटवेव से निपटने में असमानता एक बाधा है। मिसाल के तौर पर वातावरण को ठंडा करने के लिये पेड़ वहीं लगाये जा सकते हैं जहां खुली जगह और संसाधन हों और यह अमीर इलाकों में अधिक होता है। इस कारण समस्या का हल ढूंढने वक्त सामाजिक-आर्थिक पहलू भी काफी अहम हो जाता है।

 

बैनर तस्वीरः आईपीसीसी की छठी आकलन रिपोर्ट कहती है कि दक्षिण एशिया और विशेष रूप से भारत में गर्म दिन और रातों की संख्या बढ़ रही है। तस्वीर– पिक्साबे

Exit mobile version