Articles by Ashwini Kumar Shukla

झारखंड में पलामू के निवासियों का कहना है कि राजहरा उत्तरी कोयला खदान के फिर से खुलने से भले ही कुछ अस्थायी लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इससे विस्थापन और पर्यावरण को नुकसान का सिलसिला फिर से शुरू होने का जोखिम है। बिंदु देवी का कहना है कि वह उचित मुआवजे के लिए लड़ेंगी (दाएं)। सरकार ने फेयरमाइन कार्बन्स को खनन ब्लॉक आवंटित किए हैं, जिसने खनन शुरू कर दिया है (बाएं)। तस्वीर - अश्विनी कुमार शुक्ला\मोंगाबे।

झारखंड: उम्मीद और डर के साये में में बंद कोयला खदान से खनन शुरू

एक दशक से ज्यादा समय से बंद झारखंड में राजहरा उत्तर कोयला खदान अब निजी स्वामित्व में फिर से खोल दी गई है। इसके शुरू होने से स्थानीय स्तर पर…
झारखंड में पलामू के निवासियों का कहना है कि राजहरा उत्तरी कोयला खदान के फिर से खुलने से भले ही कुछ अस्थायी लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इससे विस्थापन और पर्यावरण को नुकसान का सिलसिला फिर से शुरू होने का जोखिम है। बिंदु देवी का कहना है कि वह उचित मुआवजे के लिए लड़ेंगी (दाएं)। सरकार ने फेयरमाइन कार्बन्स को खनन ब्लॉक आवंटित किए हैं, जिसने खनन शुरू कर दिया है (बाएं)। तस्वीर - अश्विनी कुमार शुक्ला\मोंगाबे।