प्रदूषण, नियमों की अनदेखी और भूमि रूपांतरण की वजह बनते रामेश्वरम के झींगा फार्म

रामेश्वरम में एक पारंपरिक मछुआरा।

इंसाफ के लिए संघर्ष जारी

लेकिन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के सचिव और रामेश्वरम के निवासी करुणामूर्ति और उनके समुदाय के कई लोग इससे असहमत हैं। उनका कहना है कि जब तक रामेश्वरम में बढ़ते झींगा फार्म से संबंधित पर्यावरणीय और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तब तक वे चैन की सांस नहीं ले सकते।

जब तक प्रदूषण के लिए जिम्मेदार झींगा फार्म बंद नहीं हो जाते, तब तक हम और अधिक मजबूत विरोध की योजना बना रहे हैं। इतने सारे लोग अपने गाँवों से पलायन कर रहे हैं; पर्यावरणीय क्षति बहुत बड़ी है। हम जागरूकता पैदा करना चाहते हैं और राजनीतिक बदलाव लाना चाहते हैं और कृषि के लिए जगह बनाना चाहते हैं।”

करुणामूर्ति कहते हैं, “हम जानते हैं कि सरकार जल निकायों की रक्षा करना चाहती है, लेकिन यह आर्थिक हितों को भी संतुलित करना चाहती है। दामोदिरापट्टिनम में  हमने कड़ा विरोध किया और वहां के झींगा फार्मों को बंद कर दिया गया। हम रामेश्वरम में कुछ प्रदूषण फैलाने वाले फार्म के लिए भी ऐसा ही करना चाहते हैं।”

 

यह स्टोरी इंटरन्यूज़ के अर्थ जर्नलिज़्म नेटवर्क के सहयोग से तैयार की गई है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

बैनर तस्वीर: रामेश्वरम के मछुआरे पकड़ी हुई मछलियों को किनारे पर लाते हुए। तस्वीर- नारायण स्वामी सुब्बारमन/मोंगाबे 

क्रेडिट्स

संपादक

विषय

कार्बन क्रेडिट: यूपी के किसानों के लिए पर्यावरण संरक्षण, आमदनी का जरिया

उम्मीद और आशंकाओं के बीच भारत में जीनोम-एडिटेड चावल की दो किस्में जारी

बढ़ते शहरीकरण में अपने आप को ढालते मुंबई के सुनहरे सियार

गिद्ध सरक्षण: सिर्फ दवाओं पर पाबंदी नाकाफी, उठाने होंगे दूसरे कदम

[वीडियो] जोजरी: समाधान की आस में बदबू, बीमारियों से बेहाल हजारों परिवार, खतरे में जैव-विविधता

तटीय इलाकों में क्यों कम हो रहे हैं समुद्री बाज के घोंसले

हिमालयी क्षेत्रों में जलवायु संबंधी आपदाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध एक केंद्र

सिकुड़ते जंगल और बढ़ती मानव बस्तियां, लॉयन-टेल्ड मेकाक के लिए दोहरी चुनौती

नए लेख

सभी लेख

तेजी से होते ‘विकास’ से क्यों दूरी बना रहें हैं दक्षिण गोवा के ये गांव?

बाघों की फिर से बसाई गई आबादी में ऐसे होते हैं रिश्ते

साहिबगंज मल्टीमॉडल टर्मिनल: उदघाटन के पांच साल बाद भी क्यों अटका है परिचालन?

दिल्ली में लोगों की भागीदारी से शहरी तालाब हौज़-ए-शम्सी का कायाकल्प

ग्रीनहाउस खेती में बिना डंक वाली मधुमक्खियां से मुनाफा ही मुनाफा

बढ़ते पर्यटन से जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील होते दक्षिण गोवा के गांव

कार्बन क्रेडिट: यूपी के किसानों के लिए पर्यावरण संरक्षण, आमदनी का जरिया

उम्मीद और आशंकाओं के बीच भारत में जीनोम-एडिटेड चावल की दो किस्में जारी